हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, दस लाख से अधिक का नुकसान

हल्द्वानी। शहर के कुसुमखेड़ा रोड ऊंचापुल स्थित हार्डवेयर की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे करीब 10 लाख से अधिक का समान जलकर खाक हो गया। प्रथम दृष्टया आग के कारणों का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दुकान स्वामी दुकान बंद कर जब घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया ।

नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी नाजिम हुसैन की कुसुमखेड़ा ऊंचापुल में हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए जिसके कुछ घंटे बाद लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन का वाहन किसी तरह से आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि आग से करीब 10 लाख से अधिक का समान जलकर खाक हुआ है।