हरक के निष्कासन का चम्पावत जिले में भी पड़ सकता है असर

चम्पावत। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासन का असर चम्पावत जिले में भी पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह चम्पावत जिले के एक करीबी के लिए भी टिकट की पैरवी भाजपा आला कमान से कर रहे थे। इधर, लोगों का मानना है कि टिकट वितरण में चूक होने की स्थिति में चम्पावत जिले में भी घमासान की स्थिति पैदा हो सकती है। लंबे समय से हरक रावत सरकार से नाराज चल रहे थे। रविवार रात भाजपा ने हरक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बताया जा रहा है कि हरक अपनी बहू समेत तीन लोगों के लिए भाजपा पर टिकट का दबाव डाल रहे थे। इधर, चर्चा ये भी है कि हरक सिंह रावत आठ सीटों पर अपने पसंदीदा नेताओं के टिकट दिलाने पैरवी कर रहे थे। इनमें एक पैरवी चम्पावत जिले की भी थी। बताया जा रहा है कि टिकट का वह दावेदार लंबे समय से हरक के संपर्क था। हरक सिंह ने उस दावेदार का टिकट दिलाने का आश्वास दिया था। अब भाजपा से हरक की छुट्टी के साथ ही उनके करीबियों में हड़कंप का माहौल है। चर्चा यहां तक भी है कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में हरक के इशारे पर उनके करीबी भी दलबदल कर सकते हैं। हालांकि ये महज चर्चाएं हैं। आगे की स्थिति टिकट वितरण के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।