07/03/2024
हंगामे के बीच विधायक कौशिक ने किया नलकूप निर्माण का शुभारंभ

हरिद्वार(आरएनएस)। हंगामे और पुलिस की मौजूदगी में विधायक मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार के गंगाधर महादेव नगर में नलकूप निर्माण का शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों ने मंदिर की जगह भी नलकूप बनाने का विरोध किया। लोगों का आरोप था कि 2018 में विधायक ने इस जमीन पर भवन बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तब से अब तक कुछ नहीं हुआ है। इधर, विधायक ने सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। गुरुवार को वार्ड 5 महादेव नगर में अर्धनारीश्वर शिव मंदिर के पास भूमि पर नलकूप कार्य का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक और वार्ड के निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ ने किया। नलकूप से हिल बाईपास रोड, रामगढ़, प्रेमचंद तिवारी स्कूल इत्यादि क्षेत्रों में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।