14/05/2025
संत रामपाल महाराज का हल्द्वानी में आश्रम सील

हल्द्वानी(आरएनएस)। हरियाणा के चर्चित संत रामपाल महाराज के हल्द्वानी स्थित संतलोक आश्रम को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग बॉयलाज के उल्लंघन पर बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। मामले में विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के न्यायालय से सात मई को आश्रम को सील करने का आदेश जारी किया गया था। डहरिया क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर प्राधिकरण ने 11 अप्रैल को धान मिल रोड स्थित मॉल के समीप बने संतलोक आश्रम का निरीक्षण किया था। सामने आया कि क्षेत्र में आवासीय भवन के लिए मानचित्र पास कराया गया था। इसके बावजूद भूखंड पर आश्रम का निर्माण किया गया। निर्माण के दौरान आवासीय निर्माण के मानकों का भी उल्ल्लंघन किया गया।