16/12/2021
हल्द्वानी में मिला सेना का लापता जवान
पिथौरागढ़। बेरीनाग से लापता सेना का जवान हल्द्वानी में मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को चंदन सिंह मेहरा ने बेरीनाग थाने पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक उनका पुत्र मनीष सिंह (24) सेना में है। अवकाश के बाद बीते छह दिसंबर को वह वापस यूनिट जाने के लिए घर से निकला। लेकिन वह यूनिट नहीं पहुंचा। एसआई किशोर पंत के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की तो लापता जवान की लोकेशन हल्द्वानी मिली। बीते रोज पुलिस को लापता जवान हल्द्वानी के एक होटल में मिला है। पुलिस ने जवान को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। टीम में एसओजी के एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल राजकुमार, साईबर सैल के विपिन ओली शामिल रहे।