हाईवे के निर्माण में बाधा बन रहा धार्मिक स्थल 29 को हटेगा

हरिद्वार। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर भूपतवाला क्षेत्र में हाईवे के निर्माण में बाधा बन रहा धार्मिक स्थल 29 जुलाई को हटाया जाएगा। धार्मिक स्थल हटाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीयों ने सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा से पुलिस और मजिस्ट्रेट की मांग की है। इस धार्मिक स्थल के चलते हाईवे के पिलर और क्षेत्र में नाले का निर्माण रुका हुआ है। जिस कारण क्षेत्र में जलभराव भी हो रहा है। एनएचएआई की ओर से दावा किया गया है उन्होंने इसका मुआवजा भी पहले दे दिया है। बावजूद इसके धार्मिक स्थल को हटाया नहीं गया है। इसके कारण हाईवे निर्माण की गति धीमी हो रही है। एनएचएआई के इंजीनियर अजय प्रताप ने बताया की हाईवे निर्माण को पूरा करने के लिए धार्मिक स्थल को हटाना जरूरी है। धार्मिक स्थल को हटाने के लिए 29 जुलाई प्रस्तावित है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने और धार्मिक स्थल को बिना बाधा हटाएं जाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई है। मालूम हो कि इससे पहले धार्मिक स्थल 26 जुलाई को हटाना था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसे नहीं हटाया गया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के द्वारा सभी नेशनल हाईवे व अन्य मार्ग से सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिये गये है। न्यायालय के आदेश के क्रम में उक्त अतिक्रमण को शनिवार को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों का पत्र मिला है। पुलिस और मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।