हड़ताल करने वाले कर्मचारियों पर रोडवेज प्रबंधन हुआ सख्त

देहरादून। रोडवेज में हड़ताल करने वाले संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों पर रोडवेज प्रबंधन सख्त हो गया है। प्रबंधन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि हड़ताल के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हड़ताली कर्मचारियों से की जाए। इसके लिए वसूली की कार्रवाई करने के आदेश दिए। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि छह से नौ जनवरी तक प्रदेश के टनकपुर, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, अल्मोड़ा रानीखेत और देहरादून मंडल में उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन के बैनर तले हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले पांच जनवरी को भी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है, जिससे दैनिक बस सेवाएं स्थगित हुई है। इस कारण जहां यात्रियों को परेशानी हुई है, वहीं, रोडवेज को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने सभी मंडल प्रबंधक को आदेश दिए हैं कि हड़ताल से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की वसूली कर्मचारियों से की जाए।