हादसों में छह पर्यटकों सहित आठ घायल

नैनीताल। दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह पर्यटकों सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी में अस्पताल में इलाज चल रहा है। नैनीताल से टनकपुर जा रहे आरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज सनवाल की कार बल्दियाखान क्षेत्र में करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सनवाल व उनकी पत्नी राजेश्वरी घायल हो गईं। सनवाल टनकपुर आरटीओ कार्यालय में ही तैनात हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को खाई से बाहर निकाल कर निजी वाहन से हल्द्वानी के अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। दूसरे हादसे में नैनीताल से हल्द्वानी आ रहे मुंबई के पर्यटकों की कार दोगांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें कार सवार छह पर्यटक घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।