Site icon RNS INDIA NEWS

गुरुड़ा के ग्रामीणों ने पानी को लेकर प्रदर्शन किया

पिथौरागढ़। गुरूड़ा में पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि नजदीकी दूसरे गांव के लोगों ने गुरूड़ा को सप्लाई होने वाली पानी को रोक दिया है। इससे गांव में पांच दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार को सरपंच मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में गुरूड़ा के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए सरकार ने छाना-गुरूड़ा पेयजल का निर्माण किया हुआ है। बीते 47 वर्षो से ग्रामीण इस ही योजना से पानी पी रहे हैं। बीते दिनों छाना में लिंक सड़क कटिंग के दौरान उक्त पेयजल योजना टूट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि छाना के लोगों ने उनके गांव को सप्लाई होने वाली पानी को बंद कर दिया है। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस संबंध में उन्होंने छाना के ग्राम प्रधान से भी वार्ता की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को भी ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को दुरस्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने छाना स्थित मुख्य टैंक से गुरूड़ा के लिए नई पेयजल योजना बिछाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या पैदा न हो।


Exit mobile version