गुलदार को देखकर महिला पेड़ से खाई में गिरी
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती क्षेत्र कृष्णापुर में जानवरों के लिए चारा लेने पेड़ पर चढ़ी एक महिला नीचे गुलदार को देखकर संतुलन खो बैठी और खाई में गिर गई। इससे महिला घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से उपचार के लिए उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया।जानकारी के अनुसार, लाल कोठी कृष्णापुर निवासी पूजा देवी (22) पत्नी मनोज कुमार चारा लेने गई थी। इस दौरान वह एक पेड़ पर चढ़ी तो अचानक उसने नीचे गुलदार को देखा। गुलदार देख महिला घबरा गई और संतुलन खोकर खाई में गिर गई। घायल पूजा को चारपाई पर रखकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। इस बीच, 108 की मदद से महिला को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। क्षेत्र के पूर्व सभासद डीएन भट्ट सहित स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में सूचना मिली है। जल्द ही क्षेत्र में गुलदार के लिए पिंजड़े लगाए जाने की पहल की जाएगी। कर्मचारियों की ओर से गश्त भी शुरू की जाएगी।