गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

चम्पावत। खेतीखान क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में गुलदार ने कई मवेशियों को निवाला बना लिया है। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण मनोज वर्मा ने बताया कि करीब एक महीने के अंदर गुलदार ने चार मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि गुलदार ने रमेश कलखुडिय़ा, तारा दत्त भट्ट की दुधारू गाय को निवाला बना लिया है। उन्होंने कहा कि गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत है। लोग शाम के समय घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकडऩे और पीडि़तों को मुआवजा देने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!