जीआरपी ने बचाई महिला यात्री की जान

रुड़की।  खरड़ (चंडीगढ़,) के नूर मोहम्मद की पत्नी लवीसा अपने तीन बच्चों संग लखनऊ, चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी। दोपहर 12 बजे ट्रेन लक्सर रुकी, तो महिला बच्चों के लिए पानी भरने प्लेटफार्म पर उतर गई। तभी ट्रेन चल पड़ी। महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया और वह रेल के डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच में गिर पड़ी। गनीमत रही कि जीआरपी के सिपाही कुलदीप, सतीश त्यागी, होमगार्ड नितिन महिला के बगल में खड़े थे। उन्होंने महिला को पीछे खींचकर उसकी जान बचाई। बाद में गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रोकी गई। इस दौरान जीआरपी ने सरकारी डॉक्टर को बुलाकर महिला को लगी चोटों पर मरहम पट्टी कराई। जीआरपी थानाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने बताया कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है। वह अपने बच्चों के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई है।

error: Share this page as it is...!!!!