गृह क्लेश के चलते व्यक्ति ने लगाई फांसी

हरिद्वार। गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने घर की छत की रेलिंग में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोगों ने शव फंदे से उतार दिया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में गृह क्लेश की बात सामने आई है। मृतक सलेमपुर स्थित एक कंपनी में कर्मचारी था। विकास कुमार गोस्वामी (38) वर्ष पुत्र हरीश चंद्र निवासी समय सिंह कॉलोनी खेड़ली का घर में कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात वह अपने कमरे में सो गया। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो वह फंदे से लटक रहा था। उसकी पत्नी नेहा गोस्वामी और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आत्महत्या गृह क्लेश के चलते प्रतीत हो रहा है। मृतक का एक 14 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी है।