ग्रेवांस कमेटी निर्णय को लेकर कुलपति के समक्ष दर्ज की अपील

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई गड़बड़ियों पर छात्र नेताओं ने ग्रेवांस कमेटी के निर्णय के खिलाफ कुलपति के समक्ष अपील दर्ज की है। इस संदर्भ में मंगलवार को कुलपति से मिले छात्र नेताओं ने कहा कि ग्रेवांस कमेटी की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं। जिसके कारण उन्हें कुलपति के सम्मुख अपील प्रस्तुत करने को विवश होना पड़ रहा है। इस दौरान छात्र नेताओं ने विवि के प्रशासनिक भवन परिसर में सांकेतिक रूप से प्रदर्शन भी किया। छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन बल्लभ पंत व जय हो ग्रुप के कैवल्य जखमोला तथा सचिव पद के प्रत्याशी सूरज नेगी ने कहा कि 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे। जिस पर 23 नवंबर को ग्रेवांस कमेटी के सम्मुख छात्र संघ चुनाव में हुई धांधली के संबंध में आपत्ति दर्ज की गई थी। जिसमें उन्हें बिंदुवार जवाब दिए गए एवं उनके विरूद्ध कई बिंदुओं पर कुलपति के समक्ष अपील दर्ज की गई है। कहा चुनाव में कुल पड़े तों का ब्योरा, कुल कतने मत, कितने छात्रों द्वारा मतदान का प्रयोग किया गया इसकी संख्या मांगी गई थी, जो कि चुनाव अधिकारी व ग्रेवांस कमेटी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। ग्रेवांस कमेटी को पूरी काउंटिंग की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराई गई और न ही ग्रेवांस कमेटी ने इसकी जानकारी हमें दी है।
छात्र नेताओं ने कहा मत पेटियों को सीज करने से पूर्व किसी भी अभिकर्ता द्वारा आधिकारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कराए गए। कहा कुल पड़े मतों की जानकारी उपलब्ध न कराए जाने के कारण कुल पड़े मत व प्रत्याशियों को पड़े मत पत्रों, नोटा, अवैध मत पत्रों का मिलान संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कुलपति ने उनकी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यदि इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेने को विवश होना पड़ेगा।   मौके पर जसवंत राणा, महिपाल, दीपांशु, दीपक चिराग, पुनीत, आशुतोष, खुशी, अनुष्का, बीरू आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is