ग्राफिक एरा का उज्बेकिस्तान की संस्था से एमओयू

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और उज्बेकिस्तान की नमंगन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन इंस्टीट्यूट एक दूसरे से शैक्षणिक आदान-प्रदान करेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हुआ है।इसके तहत दोनों संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं के बीच ज्ञान, तकनीकी और अनुभवों का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा। साथ ही सांस्कृतिक समझ विकसित होने का रास्ता भी खुलेगा। दोनों संस्थानों के बीच साझा पीएचडी कार्यक्रम के संबंध में भी सहमति बनी है। यह एमओयू उज्बेकिस्तान में किया गया। इस पर नमंगन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन इंस्टीट्यूट के रेक्टर एर्गासेव शरीब्बाॉय तुलानोविच ने ग्राफिक एरा के प्रतिनिधि की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर नरपिंदर सिंह ने आनलाइन हस्ताक्षर किए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version