ग्रामीणों ने किया कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने का विरोध

रुद्रपुर। झनकईया पकडिय़ा गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाए जाने से ग्रामीण भडक़ उठे हैं। उन्होंने एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर प्लांट का कार्य रुकवाने की मांग की। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नगर पालिका सभासद मुकेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि प्रशासन ने गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि गांव जंगल से सटा हुआ है जहां प्लांट लगाए जाने से वनों को नुकसान पहुंचेगा। विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने प्लांट के स्थान पर गोशाला अथवा विश्रामगृह बनाए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया जाता है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर बलराम, सपन, शिबू विश्वास, संजय सिंह, अरुण, पावस मंडल मौजूद थे।