ग्रामीणों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  धारचूला में नैस्कॉम फाउंडेशन का दो दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को ब्लॉक सभागार में फाउंडेशन के मैनेजर संजय सिंह राणा और प्रोजेक्ट फील्ड ऑफिसर राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल तकनीक के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। बाद में मास्टर ट्रेनर लक्ष्मण सिंह और ज्योति मेहता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं और महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं को मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन लेन-देन, सरकारी पोर्टल उमंग ऐप के माध्यम से ई-गवर्नेंस सुविधाओं का उपयोग, चैटजीपीटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी प्रदीप बिष्ट और बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण के उपरांत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने को कहा है। यहां ग्राम विकास अधिकारी मोनिका सिफाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version