ग्रामीण से मारपीट में पति-पत्नी समेत पांच पर मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर हकूमतपुर गांव में पति-पत्नी सहित पांच लोगों ने बाइक सवार एक ग्रामीण को रोककर उसकी बंद कमरे में लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने बुरी तरह पिटाई करने के बाद ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति-पत्नी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर बंद कमरे में लाठी डंडों से पिटाई करने, गाली-गलौज, बलवा और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गुरफान पुत्र बरकत अली, निवासी शंकरपुर हकूमतपुर गुर्जर बस्ती ने सहसपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह वह करीब साढ़े नौ बजे बाजार से अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में राशिद पुत्र मंजूर, फैमूदा पत्नी राशिद, बिलाल पुत्र राशिद, मीर हसन पुत्र नेक मुहम्मद, आरिफ पुत्र मीर हसन सभी निवासी शंकरपुर हकूमतपुर ने उसकी बाइक को रोक दिया। आरोपियों ने उसे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आयी हैं। यही नहीं आरोपियों उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई हरीश सत्ती को सौंपी है।


Exit mobile version