ग्राम प्रधान ने की शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फिर से जांच करने की मांग

रुड़की। बाक्करपुर गांव की ग्राम प्रधान ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच दोबारा कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रार्थना पत्र देकर नई समिति गठित कर जांच की मांग की है। बाक्करपुर के मनोज कुमार ने गांव की ग्राम प्रधान के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की मांग थी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पांच सदस्य समिति से जांच कराई और समिति ने जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। लेकिन समिति की जांच से असंतुष्ट ग्राम प्रधान प्रतिभा ने उप जिलाधिकारी लक्सर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही व्यक्ति ने उनके कक्षा आठ के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने की शिकायत की थी। लेकिन टीम ने उनका पक्ष जाने बिना ही गलत रिपोर्ट उपजिलाधिकारी लक्सर को भेज दी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस मामले में जांच टीम ने उनका पक्ष रखे बगैर ही गलत तरीके से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की है। ग्राम प्रधान ने दोबारा नई जांच टीम गठित कर सही प्रकार से शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने मामले की सही प्रकार से जांच कराये जाने का आश्वासन ग्राम प्रधान को दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version