ग्राहक बनकर सर्राफा की दुकान से उड़ाए जेवरात
हरिद्वार। ग्राहक बनकर आई दो महिला और पुरुष सर्राफा की दुकान से लाखों के जेवरात ले उड़े। युवा सर्राफा की मां की शिकायत पर कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
घटना कनखल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को हुई। क्षेत्र की सर्वप्रिय विहार कालोनी निवासी महिला आशा सपरा पत्नी नितिन सपरा की सर्राफा की दुकान है। मंगलावर दोपहर उनकी गैरमौजूदगी में उनका पुत्र आशु दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दो महिला एवं एक पुरुष दुकान पर पहुंचे। उन्होंने युवा सर्राफा से जेवरात दिखाने की बात कही। युवा सर्राफा ने उन्हें नोजपिन, बाली, अगूंठी, लॉकेट और टॉप्स दिखाए। इसी दौरान महिलाओं ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद वे जेवरात पसंद नहीं आने की बात कहकर चले गए। महिलाओं और पुरुष के फरार होने के बाद युवा सर्राफा ने जब जेवरात चेक किए तब उसे जेवरात गायब होने की जानकारी हुई। आनन फानन में सर्राफा ने पूरा क्षेत्र खंगाल दिया, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब पूरा घटनाक्रम सामने आया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटनाक्रम साफ साफ दिखाई दे रहा है। बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।