राप्रावि टांटवाला में संचालित ई-हब में बच्चों के साथ कामकाजी महिलाएं भी सीखेंगी कंप्यूटर

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में कंप्यूटर लिटरेसी कैंपेन के तहत संचालित ई-हब में बच्चों के साथ कामकाजी महिलाओं को भी कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में गांव के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए एजी इंडस्ट्री के सहयोग से ई हब कर संचालन किया जा रहा है। कोरोना काल में ई हब का संचालन बाधित हो गया था। विद्यालय एवं कंपनी के सहयोग से ई हब को दोबारा शुरू किया गया है। कंपनी के एचओडी मैटिरियल आर.एस. रावत ने बताया कि कंपनी ने सीएसआर के तहत 2014 में टांटवाला गांव को गोद लिया गया था। इसके बाद गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में काम किया जा रहा था। गांव के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए स्थापित किए गए ई- हब को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। जिससे बच्चे बेहतर माहौल में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सके। कंप्यूटर टीचर की भी नियुक्ति की गई है। सहायक अध्यापक डा.शिवा अग्रवाल ने कहा कि अब तक सैकड़ों बच्चे कंप्यूटर सीख चुके हैं। सोलर ऊर्जा से संचालित ई-हब का लक्ष्य टांटवाला में सौ फीसदी कंप्यूटर लिटरेसी को अचीव करना है। इसमें न केवल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बल्कि पढ़कर जा चुके बच्चे एवं कामकाजी महिलायें भी कंप्यूटर दक्षता हासिल कर सकेंगी। इस अवसर पर रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज, कंपनी की ओर से अरुण कुमार, कंप्यूटर शिक्षक रोबिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


शेयर करें