गोर्खाली सुधार सभा ने मेघावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति

देहरादून(आरएनएस)।  गोर्खाली सुधार सभा की सेवली शाखा के वार्षिक अधिवेशन में समाज के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी गई। शाखा अध्यक्ष एचबी राना की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि सभा के केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव वाईबी थापा, खेल सचिव प्रीतम सिंह गुरूंग, आरएस थापा, अशोक प्रधान, विष्णु थापा, बीके गुरूंग, पदम शाही ने विचार रखे। श्रेया थापा, दीपशिखा पुन, रोशन गुरूंग, पंकज राना, आकृति राना, प्रभात गुरूंग, अतुल राना, तनीषा थापा, दिव्या गुरूंग, साक्षी थापा छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र रहे। संस्था की ओर से सुमे सूरज थापा, दीप बहादुर गुरूंग, होम बहादुर राना, बीके गुरूंग, दुर्गा गुरूंग, पार्वती गुरूंग, कल्पना थापा, सुनीता थापा, आशा गुरूंग, श्याम गुरूंग, अशोक प्रधान, डीएस गुरूंग, संगीता गुरूंग को सम्मानित किया गया।