Site icon RNS INDIA NEWS

गोल्डन कार्ड के नाम पर हो रही कटौती वापस करे सरकार

नई टिहरी। नरेंद्रनगर में राजकीय पेंशनर्स संगठन ने बैठक कर पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की। पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती को सरकार से वापस देने की मांग की। उन्होंने कहा उनकी मांग को नहीं माना जाता है तो पेंशनरों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। गुरुवार को नरेन्द्रनगर ब्लॉक के पेंशनरों ने नरेन्द्रनगर में बैठक कर गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती को वापस लेने की मांग की। संगठन की वरिष्ठ सदस्य शीला रतूड़ी तथा विजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन से गोल्डन कार्ड के नाम कटौती कर रही है, लेकिन उन्हें उसके मुताबिक सुविधा नहीं दी जा रही है। कहा सेवा निवृत्त कर्मचारियों की ओर से कई बार गोल्डन कार्ड के नाम की जा रही कटौती बंद करने की मांग गई है। लेकिन सरकार की ओर से सकारत्मक कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने सरकार से पेंशन खाते से की जा रही कटौती को वापस करने की मांग की है। कहा मामले में जल्द उचित निर्णय नहीं होती है, पेंशनर संगठन को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में महालक्ष्मी बिजल्वाण, प्रेमावती पांडे,राजेंद्र भंडारी, भोला बिष्ट, जयपाल नेगी, बुद्धिराम सेमवाल, सुंदर बिजल्वाण, विमला बहुगुणा, राम प्रसाद रयाल, हंसलाल असवाल, विजेंद्र रावत,अनुसूया पैन्यूली, गोपालदत्त खंडूडी, प्रेमबहादुर थापा, बीनू माझी, पुष्पा बंग्वाल, पूर्णानंद बहुगुणा आदि शामिल थे।


Exit mobile version