गोकशी में 11 पर केस, दो गिरफ्तार, नौ फरार
रुडकी। गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर के जैनपुर मतलूबपुरा के पास खेतों में छापेमारी की। टीम को वहां 11 लोग गोकशी करते मिले। इनमें से दो को टीम ने पकड़ लिया जबकि 9 फरार हो गए। टीम ने लक्सर कोतवाली में घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। गत दिवस गोवंश संरक्षण स्क्वायड के एसआई दीपक बिजल्वाण, शरद सिंह, सिपाही कुलदीप, राजेंद्र, योगेश व राकेश के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें जैनपुर मतलूबपुरा के पास खेतों में गोकशी की सूचना दीद्ध सूचना पर टीम ने दबिश दी तो वहां 11 लोग गोकशी करते हुए मिले। इनमें से नौ पुलिस को आया देखकर फरार हो गए, जबकि नवाब पुत्र नूरहसन, आलमगीर उर्फ भूरा पुत्र मौलाबख्श निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से काफी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के अलावा गोकशी के उपकरण व तराजू, छुरे आदि मिले। टीम उन्हें लेकर लक्सर कोतवाली आ गई। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में नवाब व भूरा के अलावा शहजाद पुत्र समून, हसन अली पुत्र अख्तर, जानइलाही पुत्र नसीर अहमद, गुलजार पुत्र जाकिर, शहजाद पुत्र खलील, हसीन पुत्र यासिर, गुलजार पुत्र फुरकान, शौकीन पुत्र कासिम व रिजवान पुत्र मुस्तकीम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी के नौ लोगों की तलाश की जा रही है।