16/01/2023
गोदाम से सामान चोरी कर रहा युवक धरा

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में गोदाम से सामान चोरी कर ले जा रहे एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। गोदाम स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इंतजार अली, निवासी गांव गढ़ का पास में ही गोदाम है। रविवार देर रात गोदाम का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। सूचना मिलने पर पहुंचे गोदाम स्वामी और अन्य लोगों ने सामान ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। बताया कि आरोपी का नाम राकीब निवासी गढ़ है। गोदाम स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।