गोवा से बरामद की चम्पावत से लापता नाबालिग बालिका
चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने गोवा से बरामद किया है। नाबालिग लड़की गत पांच अक्तूबर को लापता हो गई थी। परिजनों ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ बालिका को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद सर्विलांस व सीसीटीवी के आधार पर जानकारियां जुटाई गईं। इस दौरान किशोरी के गोवा में होने की जानकारी मिली। बीते मंगलवार को पुलिस ने किशोरी को गोवा से बरामद करने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि किशोरी नौकरी के लिए गोवा गई थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई बची सिंह बिष्ट, ललित पांडे, एएसआई सबिया अंसारी, प्रदीप जोशी, मनोज बेरी, संजय कुमार, नवीन कुमार, किशोर सिंह, विनोद जोशी, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।