जीएम ने किया बाजपुर चीनी मिल का औचक निरीक्षण
नवंबर में शुरू होगा बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र
काशीपुर। पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर जीएम ने बाजपुर चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ब्वॉयलर, केन यार्ड, चेन आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों से मरम्मत कार्य की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा।बुधवार को मिल के निरीक्षण जीएम हरवीर सिंह ने कहा कि इस बार चीनी मिल में टीमों ने बेहतर कार्य किया है। सभी कर्मचारी अपने-अपने स्तर से बेहतर काम कर रहे हैं। इससे उम्मीद है कि नवंबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रशासन की पूरी तैयारी थी कि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से पेराई शुरू हो जाए, लेकिन भारी बारिश ने मरम्मत कार्य को 10 दिन के लिए प्रभावित कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे में जो काम अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में खत्म हो जाना चाहिए था, वह अभी भी चल रहा है। इससे पेराई सत्र में थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि चेन यार्ड, केन यार्ड, चिमनी आदि का ट्रायल किया जा चुका है, जो सफल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को भी जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। यहां चीफ इंजीनियर विनीत जोशी, वीर सेन राठी, कश्मीर सिंह, राजू पंडित आदि मौजूद रहे।