राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला का समापन
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग व उत्तराखंड स्टेट कॉउन्सिल फ़ॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला के द्वितीय दिवस सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों के मध्य एक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं जूनियर व सीनियर वर्ग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् प्रोफेसर जे एस रावत ने ब्रह्मांड में होने वाली विभिन्न घटनाओं विशेष कर भूकंप के कारणों पर प्रकाश डाला एवं बताया की किस तरह प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है एवं उन्होंने ओजोन लेयर के क्षरण पर भी चिंता प्रकट की। उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन को भी आवश्यक बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर जी सी साह ने पारंपरिक ज्ञान पद्धतियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ श्याम नाथ ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में उपयोग में लाये जाने वाले बड़े ड्रोन को संचालित कर एवं इसकी कार्य पद्धति को समझा कर सभी को विज्ञान की नवीनतम तकनीक के बारे में बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कपिल नयाल ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि का विकास हुआ है एवं यह कार्यशाला विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी का आह्वान किया की वे वैज्ञानिक सोच अपना कर एवं प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर बेहतर भविष्य बना सकते हैं। ताकुला व हवालबाग विकासखंड के विभिन विद्यालयों के मध्य आयोजित निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आरती बिष्ट प्रथम, सीनियर वर्ग में गीतांजलि कांडपाल प्रथम, भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में यशवर्धन भाकुनी प्रथम, सीनियर वर्ग में दीपक बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आयुषी नेगी, सीनियर वर्ग में अंकन मंडल प्रथम रहे। क्विज प्रतियोगिता में शुभम बिष्ट, कमल भट्ट और कल्पना बिष्ट की टीम प्रथम स्थान पर रही। क्विज कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह बगडवाल ने किया एवं डॉ निर्मल कुमार पंत ने गणक का कार्य किया। कार्यक्रम में नवनीत कुमार पांडे, डॉ हेम चंद्र तिवारी, डॉ दीपचंद जोशी, अनुज उपाध्याय, डॉ प्रदीप सलाल व हिमांती टम्टा ने निर्णायक का कार्य किया। कार्यक्रम में डॉ राजेश राठौर, विनोद राठौर, पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, टी डी भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।