Site icon RNS INDIA NEWS

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बालिका किशोरावस्था कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बालिका किशोरावस्था कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने इस अवसर पर बोलते हुए बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं को बताया कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि RBSK हवालबाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 विशाल शर्मा ने इस दौरान हार्मोन्स के परिवर्तन, मेंस्ट्रुअल साईकल के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि RBSK हवालबाग की चिकित्सक डॉ0 ज्योति सागर ने विभिन्न यौन जनित रोगों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को बालिकाओं के लिए आवश्यक बताए। कार्यक्रम के समन्वयक, विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने कार्यक्रम में बताई गई बातों जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता,उचित खानपान आदि को बालिकाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में दिनेश रावत, नवनीत कुमार पांडेय, संजय पांडे, बी एल यादव,निर्मल कुमार पंत,कमलेश जोशी व हिमांती टम्टा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने किया।


Exit mobile version