राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया प्रतिभा दिवस

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रतिभा दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, कीड़ा प्रतियोगिता, कविता वाचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल थे। इस अवसर पर बोलते हुए जितेंद्र कांडपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा वे जीवन में और अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में समान रूप से भागीदारी करने का आह्वान किया साथ ही बच्चों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की सराहना की। अटल टिंकरिंग लैब में विज्ञान प्रदर्शनी का मूल्यांकन करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों द्वारा नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स सेंसर आदि का प्रयोग कर बनाए गए मॉडलों की सराहना की। विद्यालय के प्रवक्ता नवनीत कुमार पांडे ने विद्यार्थियों से आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिए जाने वाले गृह कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन, नृत्य, गायन संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, नवनीत कुमार पांडे, तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, गणेश पालनी, हरीश चंद्र व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल नयाल व मोती प्रसाद साहू ने किया।