
नई टिहरी(आरएनएस)। आपदा प्रबंधन विभाग ने जनपद के थौलधार ब्लाक के जीआईसी छाम में छात्रों व स्टाफ को आपदा प्रबंधन व जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर अपील की गई कि आपदा के दौरान संयम से काम लें और आपदा की तकनीकों को भरपुर प्रयोग करें। डीएम नितिका खंडेवाल के निर्देश पर इन दिनों जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आपदा प्रबंधन की जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण लगातार जारी है। जिसके तहत जीआईसी छाम में भी छात्रों व स्टाफ को आपदा का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके तहत आपदा प्रबंधन जागरुकता, लाइफ सेफ्टी पर आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को लेकर तमाम अहम जानकारियां दी गई। आपदा प्रशिक्षण को लेकर जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने बताया कि जनपद के विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है। प्रधानाचार्य मदन सिंह पंवार ने भी सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित कर आपदा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। सभी को भूदेव एप्प की जानकारी देते हुए, शिक्षकों, एवं उपस्थित कार्मिकों को एप्प डाउनलोड करवाया गया। इस अवसर पर 114 छात्र-छात्रा और विद्यालयकर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

