राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानठौक में बालिकाओं हेतु कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। आज धौलादेवी विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानठौक में बालिकाओं हेतु कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व परामर्शदाता वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज वर्मा, संतोष शुक्ला व प्रधानाचार्य डॉ0 बृजेश डसीला ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों के संबंध में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। मुख्य परामर्शदाता डॉ0 पंकज वर्मा ने बच्चों से लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु कहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 बृजेश डसीला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पंत ने किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रविमोहन तिवारी, दिनेश पंत, महिपाल सिंह, जीवन लाल, ललित आर्या, बीना तिवारी, राजेंद्र बिष्ट, प्रताप राम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।