घायल युवक की मौत, वाहन चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एक सितंबर को सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम दरऊ थाना किच्छा निवासी जाकिर हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एक सितंबर को उनके पिता साबिर हुसैन बिलासपुर से अपनी बेटी के घर से एक सवारी वाहन में बैठकर आ रहे थे। इस दौरान रुद्रपुर में एक वाहन ने सवारी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पिता घायल हो गए। जिला अस्पताल से उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है।