घायल चाचा को देखने गए भतीजे की कनपटी पर रिवाल्वर तानी

रुड़की(आरएनएस)। घायल चाचा को घटनास्थल पर देखने गए भतीजे पर हमलावरों ने कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। पुलिस ने छह हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को लाठरदेव शेख थाना झबरेड़ा निवासी कलीम ने तहरीर देकर बताया कि 23 अप्रैल को सुबह के चाचा मोहम्मद रफी का फरमान अली और शाहिद के साथ एक्सीडेंट हो गया था। सूचना मिलने पर वह अपने चाचा को घटनास्थल पर देखने गया था। इस बीच मौके पर तनवीर पक्ष के लोगों ने मारपीट कर कनपटी पर रिवाल्वर तान दी थी। जिसके बाद हमलावरों ने मारपीट पर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। फिर लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि तनवीर, फरमान, शमशाद, हसीन, शाहिद और गुड्डू निवासी तेलीवाला के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।