घरों में गंदा बदबूदार पानी आने से परेशान लोग

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में मंगलवार को लोग घरों में सीवर के गंदा बदबूदार पानी आने से परेशान रहे। दिन में लोगों को घर पर नल से साफ पीने का पानी नहीं मिला। गंदे पानी की सप्लाई होने से लोगों पर बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या का समाधान कर साफ पानी उपलब्ध कराया जाए। ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदे प्रदूषित पानी की सप्लाई होने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई होने की समस्या बनी रहती है। मंगलवार को भी धीरवाली क्षेत्र में लोग घर में गंदे पानी की सप्लाई होने से परेशान रहे। स्थानीय निवासी पिकेंद्र, प्रदीप, तरुण, संजीव आदि का कहना है की घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। लगातार समस्या बनी रहती है।

शेयर करें..