घरेलू विवाद में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रुद्रपुर। घरेलू कलह के चलते एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
मंडी गेट के सामने रहने वाले राजेश (25) पुत्र परशुराम निवासी मंडी गेट का गुरुवार रात घर में पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर उसने शुक्रवार सुबह 9.50 बजे गेट नंबर 29 रेलवे पटरी पर बरेली से टनकपुर जा रही ट्रेन 05321 के सामने कूदकर जान दे दी। राजेश खटीमा में पल्लेदारी का काम करता था। उसका चार साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। शादी लकड़ी मंडी निवासी नाजमा से हुई थी। उसकी एक तीन साल की पुत्री है। युवक के तीन भाई और एक बहन है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच गुरुवार की रात को झगड़ा हुआ था। घरेलू विवाद के चलते राजेश ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

शेयर करें..