Site icon RNS INDIA NEWS

घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस चोरी होते देख काटा हंगामा

कोटद्वार(आरएनएस)। नगर निगम के अंतर्गत कालाबड़ क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस चोरी करते हुए एक कर्मचारी को उपभोक्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिस पर कर्मचारी पर नाराजगी जताते हुए उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए एजेंसी अधिकारियों को तत्काल बाजार पुलिस चौकी पहुंचने को कहा। कालाबड़ क्षेत्र में कोटद्वार गैस एजेंसी का सिलिंडर वितरण प्वाइंट है। शनिवार सुबह वहां सिलिंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने देखा कि ट्रक के अंदर सिलिंडर से गैस निकाली जा रही है इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। हालांकि, मौके का लाभ उठाकर सिलिंडर से छेड़छाड़ कर रहा कर्मचारी भाग गया। लोगों का कहना था कि लंबे समय से सिलिंडर का वजन कम मिल रहा था जिसकी शिकायत कोटद्वार गैस एजेंसी के अधिकारियों को की जा रही लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। लोगों ने आरोप लगाए कि कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए बाजार चौकी में तलब किया। उधर, कोटद्वार गैस एजेंसी के मैनेजर कैलाश अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version