पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को कुछ ही घंटों में बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

बागेश्वर। आज नंदन सिंह निवासी ग्राम- अमस्यारीकोट जिला बागेश्वर ने कोतवाली बागेश्वर में आकर बताया कि उनकी नाबालिग लड़की आज प्रातः घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में तहसील रोड से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई। पुलिस टीम में कानि0 अमित देवरानी, कानि0 तारा सिंह भाकुनी, म0कानि0 प्रभा कपकोटी शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version