
प्रतीकात्मक चित्र
बेरीनाग। बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चचरेत गांव में 4 वर्षीय बच्ची भारती मेहरा पुत्री पान सिंह महरा को गुलदार ने शनिवार देर शाम 7 बजे घर से उठाकर ले गया। परिजनों के द्वारा शोर मचाने पर घर 150 मीटर दूरी पर बच्ची का शव बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे और राजस्व टीम और वन विभाग की टीम मौके को रवाना हो गयी।
शनिवार देर शाम कविता देवी पत्नी पान सिंह महरा गांव में अपने घर के समीप परिजनों के साथ खतड़वा लोकपर्व मनाकर लौटी थीं। इसके बाद वह रसोई में काम करने में जुट गईं। पीठ पर उनकी ढाई साल की बेटी भारती लदी थी। इस बीच एकाएक गुलदार ने पीछे से घात लगाकर हमला किया और मासूम बच्ची को झपट्टा मारकर जंगल की ओर उठा ले गया।
परिजन शोर मचाते हुए जंगल की ओर भागे। करीब 150 मीटर दूरी पर परिजनों को बच्ची मृत अवस्था में मिली। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि गांव के आसपास गुलदार का जोड़ा पिछले कई दिनों से घूम रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। ग्रामीणों ने गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।