घर में हुई चोरी में पड़ोसी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  इंद्रा बस्ती में घर में चोरी करने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रीति पत्नी हरिश्चंद्रा निवासी इंद्रा बस्ती हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि 14 अगस्त की सुबह वह डेल्टा कंपनी में ड्यूटी पर गई थीं। शाम करीब 4:30 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला और कुंडा टूटा हुआ है, सामान बिखरा पड़ा है और संदूक में रखे गहने गायब हैं। चोरी में सोने का एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके और एक अंगूठी शामिल हैं। पुलिस ने पड़ोसी पोन्टी उर्फ अमन थापा को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए। इनकी कीमत उससे 2.80 लाख रुपये है। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया और जेल भेजा गया।