घर में घुसकर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर पत्नी को अकेला देखकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सुंदर लाल ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक युवक को नामदर्ज करते हुए कहा कि उसकी गैर मौजूदगी में घर में घुसकर पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।