30/01/2024
घर में घुसकर परिवार से मारपीट में मुकदमा दर्ज

रुडकी। घर में घुसकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हुए थे। इनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरेहड़ी निवासी मीनाक्षी ने तहरीर देकर बताया गांव का एक परिवार उससे रंजिश रखता है। आरोप है कि 27 जनवरी की शाम को आरोपी लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस गया। आरोपियों ने परिवार से मारपीट शुरू कर दी। इसमें उनके पति, जेठ और जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों ने परिवार की जान बचाई थी।