घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की और गले से चेन, कान से सोने के कुंडल जबरन निकाल लिए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह घर पर अकेली थी। इस बीच रंजिश रखने वाले करीब पांच लोग जबरन घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की। इसके बाद गले में फंदा डालकर फर्श पर घसीटना शुरू कर दिया।