घनेली गांव में रेड क्रॉस समिति ने पहुंचाई राहत

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा घनेली इन दिनों लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से संकट में है। विशेषकर मल्ला घनेली क्षेत्र के अधिकांश घर जर्जर हो चुके हैं और किसी भी समय गिरने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण अपने परिवारों के साथ असुरक्षा और भय के बीच दिन-रात काटने को मजबूर हैं। इसी बीच शनिवार को रेड क्रॉस समिति की टीम ने घनेली पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने प्रभावितों को तिरपाल वितरित किए और उनकी समस्याओं को सुना। समिति के सदस्यों ने कहा कि गांव के घरों की दीवारों और छतों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा है। समिति ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत विशेषज्ञ टीम भेजकर स्थिति का आकलन किया जाए और प्रभावित परिवारों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी, सचिव विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीप जोशी, यूथ रेड क्रॉस अध्यक्ष पार्षद अमित साह मोनू, यूथ पार्षद अर्जुन बिष्ट, शंकर दत्त भट, मनोज जोशी, पार्षद अभिषेक जोशी, रक्षित कार्की और ग्राम प्रधान घनेली भी मौजूद रहे।

शेयर करें..