घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई कार, दो की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।   एनएच 74 सितारजंग रोड पर बीती रात एक फॉर्च्यूनर कार कोहरे के कारण आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिसके चलते पीलीभीत जहानाबाद की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता के पुत्र शिव गुप्ता समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मामूली रूप से चोटिल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार सितारगंज कोतवाल किच्छा एवं कोलकाता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया है। मंगलवार रात्रि शिवा गुप्ता (24) पुत्र दुर्गा चरण गुप्ता निवासी मुख्य बाजार कटरा जहांनाबाद पीलीभीत, आसिफ (32) पुत्र जमील अहमद निवासी बायपास रोड नवाबगंज बरेली और एक अन्य व्यक्ति फ़ॉरचुनार पर सवार होकर किच्छा की ओर से सितारजंग की तरफ जा रहे थे। पिपलिया मोड़ के निकट उनकी कार चल रहे ट्रक में घुस गयी। इस घटना में कार की छत उड़ गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार ओम प्रकाश शर्मा कोतवाल सुंदरम शर्मा और कोलकाता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना में शिवा और आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीसरा मामूली रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने शिवा और आसिफ को 108 एम्बुलेस के माध्यम से सीएचसी पहुचाया। यहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।