राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
अल्मोड़ा(आरएनएस)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में शुक्रवार विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राओं व उपस्थित सभी को सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत व नालसा योजना 2015, असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाऐं, श्रमिक सुविधा केंद्र (कानूनी सेवा क्लिनिक), ई-पहल, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, यौन उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकार, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यों, नालसा पोर्टल, पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम, जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान व वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, रिवेंज पॉर्न, साइबर स्टाकिंग, साइबर उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी और गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुंच, बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच, बालकों के अधिकारों आदि के विषय में जागरूक किया गया तथा नालसा के वेब पोर्टल एलएसएमएस, एलएआईएस आदि की जानकारी दी गई। शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा लीगल लिट्रेसी क्लब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया गया। इस शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व पैरा लीगल वालियंटर मो वसीम उपस्थित रहे।