गेहूं काट रही बुजुर्ग महिला से मारपीट
हरिद्वार(आरएनएस)। गेहूं काट रही एक बुजुर्ग महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी। रविवार को बुजुर्ग की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना क्षेत्र के गांव सलेमपुर की है। पुलिस को दी गई शिकायत में कमलेश निवासी बेहड़ा संदल सिंह जिला सहारनपुर यूपी ने बताया कि दोपहर के वक्त खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। आरोप है कि गांव के ही अनिल उर्फ मंजू, सुशील, सतीश उर्फ मुंगा खेत पर आ धमके और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।आरोप है कि उसे खेत से फसल न काटने के लिए डराया धमकाया गया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। ए कहा। उसकी चीख पुकार सुनकर आस पास के खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। को0तवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल उर्फ मंजू, सूशील, सतीश उर्फ मुंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।