जनरल ड्यूटी असिस्टैन्ट एवं होम हैल्थ आईड के लिए दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण, जानें योग्यता और कैसे करें आवेदन

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान में व्याप्त कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए उनके सफल संचालन के लिए जनरल डयूटी असिस्टैन्ट एवं होम हैल्थ आईड(Home Health Aide) में 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण कुशल कार्मिकों की कमी को स्थानीय स्तर पर पूरा करने के उद्देश्य से जनपद के इच्छुक व पात्र शिक्षित 18 से 44 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवक/युवतियों को 21 दिन (90 घन्टों) का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त 3 माह का प्रशिक्षण जनपद के पीएचसी/सीएचसी में प्रदान किया जायेगा। टैक्नोपैक भारत सरकार द्वारा नामित प्रशिक्षण प्रदाता होंगे। इच्छुक व पात्र युवक/युवतियों द्वारा https://tinyurl.com/pmkvyalmora  में जाकर निर्धारित आवेदन पत्रों को पूर्ण रूप से भर जमा कर आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असत्य सूचना अंकित करने पर आपका आवेदन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा।

शेयर करें..