गवाही देने पर युवती को जान से मारने की धमकी

काशीपुर। पुराने मुकदमे में गवाही देने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी गई है। युवती ने तीन युवकों पर केस दर्ज कराया है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में युवती ने कहा है पिछले साल उसने रहमानिया मैरिज हाल के पास रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसका मुकदमा विचाराधीन है। मामले में सुनवाई की 11 मई तारीख लगी है। आरोप है आरोपी युवक उसे इंस्टाग्राम पर रुपयों से खरीदने, उसके भाइयों को दलाल बताने, जान से मारने की धमकी देने की पोस्ट डाल रहा है। आरोप है बीती 26 अप्रैल को वह अपने घर से बाजार जा रही थी। रास्ते में मोहम्मद दानिश और उसके दो अन्य साथियों ने उसे धमकाया। 11 मई को मुकदमा वापस न लेने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।