गांजा तस्करी का नया तरीका, गैस सिलेंडर में तस्करी

अल्मोड़ा। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के प्रति जिला पुलिस की सख्ती से परेशान तस्कर नया रास्ता खोजने लगे हैं, लेकिन पुलिस की पैनी निगाह ऐसे तत्वों को धर दबोच रही है। सल्ट में गांजे की तस्करी के लिए कार्मिशियल गैस सिलेंडर उपयोग करने वाला तस्कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सिलेंडर का तला काटकर उसके अंदर गांजा भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से 10.700 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। एसओजी और सल्ट पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान डोटियाल रोड के पास तस्कर रिहासत (36) पुत्र बुद्धा हुसैन, निवासी भुढांनपुर ,अलीगंज थाना भगतपुर ,जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से कार्मशियल गैस सिलेंडर में 10.700 किलोग्राम गांजा बरामद किया। सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपी ने सिलेंडर का तला काटकर उसमें गांजा भरा हुआ था। शक होने पर उसके सिलेंडर की तलाशी ली गई। जिसमें 10.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 53,500 रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चिचौना सल्ट से गांजा खरीद अलीगंज ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गांजे की खरीद के स्रोतों की गहनता के साथ जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई ज्योति कोरंगा, कांस्टेबल सूरज बोरा, एसओजी कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, मनमोहन आदि रहे।